BREAKING: 🔥 पूर्वी चम्पारण लायंस क्लब द्वारा अखबार विक्रेताओं के बीच कम्बल का वितरण 🔥 तेहरान में हिंसा का तांडव, प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी का आदेश, 217 मौतों का दावा 🔥 आदापुर में खाद दुकान पर छापेमारी, घर को बनाया गया था अवैध खाद गोदाम 🔥 बिहार में बर्फीली ठंड का सितम जारी, पटना समेत 22 जिलों में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट 🔥 नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग तेज, JDU नेता केसी त्यागी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी 🔥

Saturday, January 10, 2026

आदापुर में खाद दुकान पर छापेमारी, घर को बनाया गया था अवैध खाद गोदाम

हिन्दी डेस्क। रक्सौल। 

आदापुर प्रखंड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खाद दुकान और उससे जुड़े आवासीय परिसर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा खाद बरामद की है। छापेमारी के दौरान मौके से कुल 565 बोरा खाद जब्त किया गया, जिसे अवैध रूप से संग्रहित कर नेपाल भेजने की योजना बनाए जाने की बात बताई जा रही है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित खाद दुकानदार ने दुकान के साथ-साथ अपने घर को भी खाद का भंडार बना रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि खाद का कोई वैध स्टॉक रजिस्टर नहीं रखा गया था और न ही वितरण से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे।


अधिकारियों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से खाद की तस्करी कर नेपाल भेजने का प्रयास किया जा रहा था, जिससे स्थानीय किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा था। जब्त खाद को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


प्रशासन ने संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही अन्य खाद दुकानों की भी जांच तेज कर दी गई है ताकि कालाबाजारी और तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।


प्रखंड प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे खाद खरीदते समय पक्की रसीद अवश्य लें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।