ई0 एस0 वर्ल्ड हिन्दी | मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण।
मोतिहारी | ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए मोतिहारी में समाचार पत्र विक्रेताओं के बीच 62 कम्बल का वितरण किया। इस सम्बन्ध में क्लब के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि 'कर्म हीं पूजा है ' कथन को साकार करने वाले जरूरतमंद हॉकरों के बीच सेवा करते हुए हमलोगों को अत्यधिक संतुष्टि मिल रही है।
सचिव डॉ.सच्चिदानंद पटेल ने कहा कि हॉकर प्रत्येक मौसम में कष्ट को झेलते हुए सुबह-सुबह घर-घर पहुंचकर समाचार -पत्र उपलब्ध कराते हैं। जिससे हम सभी पाठक अखबार पढ़ पाते हैं। मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, केपी श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
